ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Listen to this article

सभी मौतों का गुनहगार केवल एक ही प्रत्याशी क्यों?

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ में हुए शराब कांड के बाद अकेले ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबली चौहान और उनके पति को आरोपी बनाए जाने पर सैकड़ों लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसको साजिश के तहत फंसाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि कई प्रत्याशियों ने गांव में जहरीली शराब बांटी है। तो सभी मौतों की गुनहगार केवल एक ही प्रत्याशी क्यों? ग्रामीणों ने कहा कि शराब कांड की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि तीन लोगों को सभी की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी से गंभीरता से पूछताछ की जाए,ताकि निर्दोष व्यक्ति जेल की सलाखों में ना रहे। ग्रामीण अमर सिंह, सितार सिंह,विकास, सतीश,जयदेव, महेंद्र,अमरपाल,मनोज,रामकमार,सत्यवीर, ओमपाल आदि ने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी द्वारा शराब,मिठाई और धन का प्रयोग किया जा रहा है।