पंचायत चुनाव के दौरान पथरी क्षेत्र में हुए शराब कांड के बाद सतर्कता बरत रही पुलिस ने शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री,सट्टे की खाईबाड़ी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री कर चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकने वाले थाना क्षेत्र के 20 लोगों की सूची तैयार कर उनकी निगरानी शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि किसी भी आपराधिक तत्व को पंचायत चुनाव को प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए आपराधिक तत्वों की निगरानी सहित सभी प्रभावी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली द्वारा तैयार की गयी सूची में सतेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी घासमंडी ज्वालापुर, देवांग उर्फ मोनू पुत्र महेंद्र निवासी त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, रिंकू पुत्र पप्पू निवासी लालमंदिर ज्वालापुर,नीटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर ज्वालापुर, भगीरथ पुत्र हरिचंद्र निवासी राजीव नगर ज्वालापुर, ओमप्रकाश उर्फ काला पुत्र स्व.किशनलाल मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर,साद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल के पास ज्वालापुर,मोहसिन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी मनिहारों की मस्जिद के पास पीठ बाजार कस्साबान,अमित अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी लोधामंडी ज्वालापुर,सुमन पत्नी योगेश निवासी कड़च्छ ज्वालापुर,परवेज पुत्र इस्लाम निवासी निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर,संतोष पत्नी मांगेराम निवासी मोहल्ला कड़च्छ,सुदेशना पत्नी नीटू निवासी राजीव नगर ज्वालापुर,पवन कुमार पुत्र पन्नुलाल निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर ,धर्मेन्द्र उर्फ पिंका पुत्र जगपाल निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर,साहिल पुत्र मुस्तफा निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर,त्रिलोक पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर ,प्रेम सिंह गुसांई पुत्र गब्बर सिंह निवासी शिवधाम कालोनी पीएसी गेट ज्वालापुर शामिल हैं।
2022-09-13