पांच लाख की रकम हड़पकर फरार थे आरोपी
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर पांच लाख की रकम हड़पकर फरार पिता-पुत्रों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाजियाबाद में एक हेयर सैलून में काम कर रहे थे। पुलिस के अनुूसार कनखल क्षेत्र के केशवपुरम हरी गिरि आश्रम रोड निवासी विजय गर्ग ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि पिछले साल संदेश नगर में हेयर सैलून का संचालन करने वाले वीर सिंह से उन्होंने उनके मकान का सौदा किया था। तब वीर सिंह, उसके बेटे दीपक ठाकुर और गौरव ठाकुर निवासीगण भागीरथी कॉलोनी राधा स्वामी सत्संग भवन लक्सर रोड मिस्सरपुर कनखल ने मकान का सौदा करने के नाम पर पांच लाख की रकम ली थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका अता पता नहीं चल पाया था। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार एसएसआई अभिवन शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने गाजियाबाद के करहेड़ा गांव मोहननगर में छापा मारकर आरोपी पिता-पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।