मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये के चेक
हरिद्वार। पौड़ी जिले के सिमड़ी में हुए हादसे के मृतक और घायलों के परिजनों को प्रशासन की ओर से चेक वितरित किए गए। मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये गए। प्रशासन ने दावा किया कि संदीप की शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कार्रवाई गतिमान है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बीते चार अक्तूबर को पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुई बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों मदद की जा रही है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से दुर्घटना में प्रभावित लोगों के परिवारों को दूसरे ही दिन छह माह का निःशुल्क राशन यथा-गेहूं,चावल,दाल आदि उपलब्ध करा दिया था। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम वहां लगातार निगरानी रखे हुए है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न योजनाओं-पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, बृधावस्था पेंशन, स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं के अन्तर्गत आश्रित परिवारों को लाभ दिया जा रहा है।