मां गंगा में स्नान से हरीश रावत के पाप घुलने वाले नहीं
हरिद्वार। मां गंगा हरकी पैड़ी पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं विधायक अनुपमा रावत की शुद्धि बुद्धि हेतु गंगा तट पर दूध चढ़ाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो संजीव चौधरी ने कहा की हरीश रावत उत्तराखंड मे कांग्रेस की नाँव को डुबा रहे है। चौधरी ने कहा की हरीश रावत की सरकार में पुलिस के साथ जो अभद्रता हुई एवं पटवारियो की फाइल छिन कर फाडी गई और आज वो हरीश रावत उत्तराखंड की कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पर पक्षपात का झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने का प्रयास कर हरिद्वार का माहोल खराब करना चाहते है। चौधरी ने कहा कि हरीश रावत के मां गंगा में स्नान से उनके पाप घुलने वाले नहीं है। हरिद्वार की जनता व माँ गंगा हरीश रावत को कभी माफ नहीं करेगी। मण्डल उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व युवा नेता आकाश सेनी ने कहा हरीश रावत ने अपनी सरकार में उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया था। उन्होंने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया था अब जनता उनको माफ करने वाली नहीं है और वो यहाँ अब जो सांसद का सपना देख रहे है अगर वो लड़े तो जीतने वाले नहीं हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता विशालमूर्ति भट्ट, पुष्पेंद्र गुप्ता,संजीव कुमार संजीव पाल,अजीतपाल चौधरी,आशीष पवाँर,विपिन राणा,सुन्नी कुमार,अनिल तेश्वर,सुनील काँगड़ा,सुनील तेश्वर,विमल सक्सेना,सोरभ अरोर,नवीन राव,मिथलेश कुमार आदि