मृतक नशे की हालत में घटनास्थल के पास देखा गया
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत ग्रीन लीफ होटल हरिलोक के पास सड़क किनारे नाले से एक शव बरामद हुआ है। नाले में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवाया। शव की पहचान गोपेश उर्फ टिंकू निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरिलोक निवासी निमिष कुमार अग्रवाल की दुकान में काम करता था तथा शराब का आदि था। गोपेश पिछले दो तीन दिन से शराब के नशे मे घूम रहा था। रात में भी उसे नशे की अवस्था में घटनास्थल के पास देखा गया था। पुलिस ने आशंका जतायी है कि शराब के नशे में पानी में गिर जाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों सूचित कर दिया है।