हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में गुंगी और मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला को लापता हुए 4 दिन हो गये। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। 24 अक्टूबर से लापता वृद्ध महिला की तलाश में परिजन भटक रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर कालोनी, सलेमपुर, महदूद निवासी 65 वर्षीय महिला गिरिजा देवी 24 अक्टूबर से लापता हैं। वें घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर उनके पुत्र सनोज कुमार ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई । लेकिन अभी तक लापता गिरिजा देवी का सुराग नहीं मिला है। सनोज कुमार ने बताया कि लापता उनकी माता गिरिजा देवी मानसिक रूप से कमजोर है और वह बोल पाने में भी सक्षम नहीं है। इसके चलते परिवार के लोगों चिंतित हैं।