ताजा खबर: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान,17मकान मालिक के खिलाफ कोर्ट चालान की कारवाई

Listen to this article

100000 से भी ज्यादा का चालान काटा

हरिद्वार। नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह द्वारा कार्यभार संभालने के बाद हरिद्वार पुलिस ने रविवार को रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कई मकान स्वामियों का नगद चालान करने के साथ साथ कोर्ट का भी चालान किया। हिदायत दी कि सत्यापन न कराने पर कार्रवाई की जाएगी। हर घटना के खुलासे के बाद सामने आता है कि घटना में शामिल रहा आरोपी किराये पर रह रहा था। समय समय पर पुलिस सत्यापन अभियान चलाकर भूल जाती है, इधर आमजन भी पुलिस के निष्क्रिय होने पर सत्यापन को लेकर गंभीर नहीं रहते। इन हालात में हर घटना के खुलासे के बाद जब पुलिस को पता चला कि अपराधी किराये पर कमरा लेकर रह रहा था तब पुलिस मकान मालिक का पुलिस एक्ट में चालान जरूर करती है लेकिन सत्यापन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती। एसएसपी अजय सिंह ने चार्ज संभालने ही अधीनस्थों को सत्यापन को लेकर गंभीर होने के निर्देश दिए थे, जिसका असर रविवार को दिखाई दिया। कोतवाली प्रभारी रानीपुर रमेश तनवार, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी की अगुवाई में पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आया। पुलिस ने गांव सलेमपुर, दादूपुर-गोविंदपुर और टिबड़ी में अभियान चलाते हुए 235 किरायेदारों के सत्यापन किए। इस दौरान सत्यापन नही कराने पर 17 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पंद्रह हजार रूपए नगद वसूल किए गए जबकि 1.4 लाख के चालान कर उन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है।