डीआइजी करण सिंह नगन्याल ने भी पुलिस के सहयोग के लिए नरेश तोमर की प्रशंसा
हरिद्वार। ज्वालापुर से अपह्त बच्चे की सकुशल बरादमगी व आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस का सहयोग करने वाले हरिद्वार के पत्रकार नरेश तोमर व उनके कैमरामैन हर्ष तिवारी को आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए डीआइजी करण सिंह नगन्याल ने भी पुलिस के सहयोग के लिए नरेश तोमर की प्रशंसा की थी। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि पत्रकारिता के साथ समाज हित में कार्य करना भी पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी है। यूनियन की हरिद्वारी इकाई के सचि नरेश तोमर ने जिस प्रकार पुलिस का सहयोग करते हुए एक दूध मुहे बच्चे को उसकी मां से मिलवाया, वह अत्यन्त सराहनीय है। नरेश तोमर ने कहा कि उन्होंने अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पुलिस का सहयोग किया। मासूम को उसके माता पिता से मिलाने में सहयोग कर वे अत्यन्त प्रसन्न हैं। आगे भी समाज हित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव सचिन तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला महासचिव मनीष कागरान, हर्ष तिवारी, चंचल तोमर, बबलू थपलियाल, विजय बड़ौनी, विजय शास्त्री, मोहन राजा आदि लोगों ने भी नरेश तोमर को सम्मानित किया।