हाईकोर्ट के व्यवस्था परिवर्तन का विरोध
हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय स्तर पर न्यायिक प्रक्रिया में किए गए फेरबदल को लेकर रोष जताते हुए अधिवक्ताओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है,दूसरी ओर अधिकारियों का हित सर्वोपरि रखते हुए न्यायिक कार्य भी किया गया। सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश के अधिकार कम किए जाने के विरोध में रोष प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे कि बीते दिनों स्थानीय अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय के कार्य व्यवस्था परिवर्तन करने पर विरोध जताया था। अधिवक्ताओं का कहना है कि जनपद न्यायाधीश के अधिकार घटाकर तहसील स्तर पर एडीजी को एडीजे को अधिकार प्रदा८न किया जाना न्याय संगत नहीं है। वकीलों ने नई व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट में रिट के माध्यम से चुनौती देने की बात पर जोर दिया था। धरने पर बैठे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि जब तक जनपद न्यायाधीश के पूर्ण अधिकार बहाल नहीं किए जाते तब तक बार एसोसिएशन अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार व सचिव नागेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, राजकुमार चौहान, तरसेम सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप, मोहम्मद हनीफ, सुधीर त्यागी, कुलदीप, एसके भामा, राजेश, प्रभाकर गुप्ता, राजेंद्र राजावत, संजय चौहान, सुरेंद्र शर्मा, सुधीर वशिष्ठ, उत्तम सिंह, तेजेंद्र गर्ग, तरसेम सिंह, राजीव सैनी, अलका चोपड़ा, अमरीश कुमार, सुनील चौहान, कुलवंत सिंह चौहान, पुरुषोत्तम चौहान, सौरभ माहेश्वरी, एमपी स्किल प्रियंका वर्मा, राजेश वर्मा, शिवानी, वैष्णव, सुरेंद्र शर्मा, भगवान शर्मा, जिगर श्रीवास्तव, रोहित कंडवाल, रितेश तिवारी, सीमा चौहान, रमन सैनी, अनिरुद्ध गौरव वर्मा, तनवीर भारती, दीपक चौहान, नवीन चौहान, चितरंजन सिंह, विनोदानंद, अविनाश शर्मा, सचिन वेदी, राम प्रकाश शर्मा, शिव कुमार चौधरी, विद्यासागर श्रीवास्तव, ललित उपाध्याय, तनवीर भारती व मोतीलाल कौशल आदि धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।