मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22″ से सम्मानित
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अजय सिंह को मुख्यमंत्री ने एसटीएफ में बतौर कप्तान बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया। सुशासन दिवस पर देहरादून में आयोजित समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी में हरिद्वार जनपद के पुलिस कप्तान का दायित्व संभाल रहे अजय सिंह को सम्मानित किया गया। एसएसपी के सम्मानित होने पर पुलिसकर्मियों सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों,संस्थाओं ने बधाई दी है। बचपन से ही हम सब सुनते आए हैं की कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो क्योंकि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। जीवन के कुछ इन्हीं मूल सिद्धांतों को अपना आदर्श मान जनहित के लिए अपने कर्म को ही सर्वोपरि मानने वाले अजय सिंह को एसटीएफ में नियुक्ति के दौरान किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22‘‘ से सम्मानित किया गया।कप्तान साहब को इस विशेष अवसर पर बधाई देने के लिए लगातार लोगों द्वारा फोन कॉल्स एवं मुलाकात कर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।