कई चौकी प्रभारी समेत 20दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करते हुए 20 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। इस फेरबदल में कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र भी बदल दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के जनसंपर्क अधिकारी बिपिन चंद्र पाठक के अनुसार रुड़की कोतवाली के बीच बी.स्त्रोत चौकी प्रभारी अशोक रावत को भिक्कमपुर चौकी कोतवाली लक्सर की जिम्मेदारी दी गई है,जबकि दरोगा मनोज ममगई को भिक्कमपुर से चौकी प्रभारी स्त्रोत बी. कोतवाली रुड़की बनाया गया है। दरोगा सतेंद्र बुटौला को चौकी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला से हटाकर एसएसआई थाना भगवानपुर बनाया गया है। दरोगा देवेंद्र तोमर थाना पथरी से चौकी जगजीतपुर प्रभारी बनाया गया है। चौकी जगजीतपुर प्रभारी रहे खेमेन्द्र गंगवार को चौकी खड़खड़ी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेन्द्र कुमाई को मायापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। दरोगा नवीन चौहान को थाना भगवानपुर से चौकी प्रभारी नारसन कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। दरोगा यशवीर नेगी प्रभारी चौकी नारसन से थाना भगवानपुर भेजा गया है। रविंद्र सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से चौकी प्रभारी काली नदी भगवानपुर, चौकी प्रभारी जयबीर रावत को कोतवाली ज्वालापुर, पुलिस कार्यालय से अशोक सिरसवाल को चौकी प्रभारी बाजार बहादराबाद भेजा गया है। दरोगा प्रदीप राठौर को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी धनोरी भेजा गया है। धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को कोतवाली गंगनहर, दरोगा विकास रावत को खानपुर से सिडकुल दरोगा अजय रमन को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर, दरोगा गगन मैथानी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सप्तऋषि बनाया गया है। मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल को ज्वालापुर कोतवाली भेजा गया है। सप्तऋषि चौकी प्रभारी प्रकाश चंद को कोतवाली रुड़की एवं सुरेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर तथा दरोगा ठाकुर सिंह रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली ज्वालापुर में तैनाती दी गई है। बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में पुलिस में और फेरबदल किए जा सकते हैं।
परिवार की सुरक्षा को लेकर महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निर्बल बस्ती, शिवालिक नगर निवासी महिला ममता झा पत्नी सुमेश्वर झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा की मांग की है। महिला का आरोप है कि कुछ अपराधी किस्म के नेपाली लड़कों से उनके परिवार को खतरा है। पूर्व में भी नेपाली लड़कों के द्वारा इनके पुत्रों के साथ मारपीट की जा चुकी है। इस संबंध में पुलिस में समझौता होने के बावजूद उनके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनके बड़े पुत्र का रोड एक्सीडेंट करा दिया। गंभीर अवस्था में उनके पुत्र का भुमानंद हास्पिटल से ईलाज जारी है। इसके बावजूद उनके परिवार को धमकी दी जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्यों ने एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
कड़ाके की सर्दी के मददे्नजर बारहवीं के स्कूलों में दो दिनों का अवकाश
हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अवगत कराया है कि निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल,फैक्स संदेश दिनांक 27.12.2022 द्वारा जानकारी दी गयी है कि दिनांक 27 से 31 दिसम्बर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने तथा कुछ स्थानों में शीत दिवस से प्रचण्ड शीत दिवस की स्थिति रहने की सम्भावना के दृष्टिगत ओरेंज अलर्ट जारी किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इसी के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 एवं 29 दिसम्बर ( बुधवार व वृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। श्री जैन ने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में शीत व कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के प्रस्ताव के क्रम में 30 एवं 31 दिसम्बर को विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03ः30 बजे तक रहेगा तथा समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे।
तमंचा व कारतूस के साथ दिल्ली का युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दिल्ली के एक इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात सप्तऋषि क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने अमृतसरी ढाबा के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ में युवक ने अपना नाम पीयूष भारद्वाज निवासी सुभाष रोड गांधी नगर नई दिल्ली बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी संभवत किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी पेशे से इंजीनियर है और परिवार से ताल्लुक रखता है। फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश, कांस्टेबल मनविंदर व रघुवीर शामिल रहे।
गोली कांड में शामिल पांच हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्रतार
हरिद्वार। विगत अक्टूबर माह में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के पास हुए गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती के ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ग्रुप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है,जबकि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी आयुष को प्रेम नगर आश्रम के पास हुए विवाद में गोली मार दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि युवती के एक्स गर्लफ्रेंड ने उधार ली गई रकम वापस ले ली थी, जिसकी जानकारी युवती ने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक तेवतिया पुत्र सुरेश पाल निवासी करौली रोड गंगा नगर मेरठ यूपी को दी थी। देर रात को अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे अभिषेक ने ही पूर्व से संपर्क कर बुलाया था, जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुलाया। युवती के एक्स व्याफेंड युवक को कार में बैठाने में असफल रहने पर उन्होंने उसे गोली मार दी थी। युवक को तब कनखल के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार 5000 के इनामी आरोपी नितिन मलिक पुत्र सुरेश पाल निवासी मकान नंबर 59 औरंगाबाद गाजियाबाद यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।