बड़ी खबर: गुकाविवि के निलम्बित कुलपति हुये बर्खास्त,आवास खाली करने का दिया नोटिस

Listen to this article

वित्तीय अनियमितताओं के थे आरोप

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निलम्बित कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने यूजीसी के आदेश पर कुलपति के खिलाफ यह कार्रवाई की है। कुलपति प्रोफेसर शास्त्री को बर्खास्त करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भी थमा दिया गया है। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री पर लगे आरोपों को लेकर 20 अक्टूबर को उन्हे निलंबित कर जांच के लिए यूजीसी को पत्र प्रेषित कर दिया था,जिसके कुछ समय बाद ही यूजीसी की टीम ने विश्वविद्यालय में पहुंचकर कुलपति पर लगे सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की थी। यूजीसी की टीम की जांच रिपोर्ट को सही पाते हुए यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश कुलाधिपति को दिए थे। यूजीसी की सचिव की ओर से 29 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र प्रेषित किया गया था, इस पर संज्ञान लेते हुए कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने कुलपति पर लगे वित्तीय और प्रशासनिक आरोपों के चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया। कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह का यह पत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पास पहुंचा है,जिसके अनुपालन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार की ओर से दिन निलंबित कुलपति को बर्खास्त किए जाने का नोटिस दिया गया है साथी आवास खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं।