देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।
एसएसपी कार्यालय के अनुसार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए पटेलनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन सिंह को सेलाकुई थाना प्रभारी बनाया। इसके साथ ही दरोगा दीपक रावत को पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेलनगर, प्रमोद खुगशाल को साईबर शाखा पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहसपुर, प्रवीण सैनी को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर, दीन दयाल को चौकी प्रभारी कुल्हाल से थाना राजपुर, हर्ष अरोडा को चौकी प्रभारी हाथीबडकला से पुलिस कार्यालय, कमलेश गौड को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथीबडकला व दीपक भण्डारी को थाना राजपुर से पुलिस कार्यालय पर तैनात किया गया। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालने के आदेश दिए हैं।
2023-01-09