भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में सभी आरोपियों को भेजा जेल

Listen to this article

हरिद्वार। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में शामिल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी एवं मास्टर मैन उसकी पत्नी, पॉलिटेक्निक शिक्षक सहित सात आरोपियों को एसटीएफ एवं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एसटीएफ एवं कनखल पुलिस ने आरोपियों की न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले का भंडाफोड़ करते हुए लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल, रामकुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 41000 की रकम, कुछ चेक, मोबाइल फोन आदि बरामद किए थे। एसटीएफ जांच में सामने आया था कि अनुभाग अधिकारी ने ही प्रश्नपत्र लीक किया था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने पैसे से पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल के साथ मिलकर प्रश्नपत्र को बाजार में उतार दिया था। बीती देर शाम आरोपियों को एसटीएफ टीम देहरादून से लेकर हरिद्वार थाने पहुंची थी, एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में नामजद आरोपी प्रमोद एवं मनीष को भी हिरासत में ले लिया। देर रात लंबी पूछताछ के बाद उन दोनो की भी गिरफ्तारी कर ली गई। शुक्रवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। एसटीएफ एवं कनखल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।