हरिद्वार जनपद में आज की बड़ी खबर

Listen to this article

महिला ने की एसएसपी से मांग,बचाये उसके पति को

न्याय नही मिला तो परिवार व बच्चों सहित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना

महिला ने की एसएसपी से मांग,बचाये उसके पति को
हरिद्वार। शिक्षक ने उधार दिए रूपए वापस मांगने पर घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय धनपुरा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रविन्द्र कुमार सैनी ने बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि उसने विमल कुमार पुत्र महेश कुमार को साढ़े सात लाख रूपए उधार दिए थे। जिसमें गारंटी के तौर पर गारंटी के रूप में चेक लिया था, दी गयी रकम वापस नहीं मिलने पर उसने न्यायालय में वाद दायर कर दिया। इस पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। जिसमें उनकी और से कनखल थाने में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। आरोपियेां के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी उनकी अब गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। आरोपी लगातार उनका और उनके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान मौजूद रविन्द्र कुमार सैनी की पत्नि निशा सैनी ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नही मिला तो परिवार व बच्चों सहित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगी। इस दौरान शिक्षक रविन्द्र सैनी की माता सोम्मी देवी भी मौजूद रही।