ताजा खबर: पी0एम0 स्वनिधि योजना मे लाभ पहुंचाने की प्रगति धीमी पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई

Listen to this article

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह को लीड बैंक मैंनेजर श्री संजय सन्त ने विभिन्न बैंकों की पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि इस योजना के तहत अब हरिद्वार जिले का लक्ष्य दुगुना कर दिया गया है l अतः बैंकों को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाना है तथा निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना है l उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जिसका निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है l

श्री पी एल शाह ने कहा कि कुछ बैंकों की प्रगति तो ठीक है, लेकिन कुछ बैंकों की इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की प्रगति काफी धीमी है, ऐसे बैंकों की जिमेदारी निर्धारित की जायेगी l उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इसमें शीघ्रातिशीघ्र सुधार लाया जाये।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत आये हुये ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सर्वश्री विक्रांत शर्मा, गौरव पाल, अजय नारायन, जावेद अली, अनुज कुमार, रजत कुमार, राहुल कुमार, मो0 वसीम, सुश्री सुनिता, एस.पी.गुप्ता, अंकित सिंह चैहान, अंकित रमोला, अभिषेक कुमार, कुलभूषण सिंह, डी.एस. विष्ट, विजय कृष्ण, संजय कुमार पाण्डेय, मंगेश पुरोहित, त्रिवेन्द्र शर्मा एवं एस.बी.आई हरिद्वार, बैंक आॅफ बढ़ौदा, केनरा बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनीयन बैंक, सैंट्रल बैंक, इंडियन बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नैनीताल बैंक आदि के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………..