महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा ने लिया डा.सुनील कुमार बत्रा से आशीर्वाद
हरिद्वार। भाजपा महिला मार्चा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा ने एसएमजेएन कालेज पहुंचकर प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा से आशीर्वाद लिया। अनामिका शर्मा को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए डा.सुनील कुमार बत्रा ने कालेज के छात्र छात्राएं सभी क्षेत्रों में हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनामिका शर्मा महिलाओं व हरिद्वार की जनता की समस्याओं को दूर करने में उल्लेखनीय योगदान करेंगी। अनामिका शर्मा ने कहा कि कालेज में पढ़ाई के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते उन्होंने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत की थी। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा व अन्य सभी शिक्षकों को आशीर्वाद से ही वे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पद जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ जनसमस्याओं का समाधान ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान उनके साथ प्रीति गुप्ता, सोनिया अरोड़ा,गीता कुशवाहा एवं आशीष झा उपस्थित रहें।
भेल कर्मचारियों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। प्रबंधन पर श्रमिक विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए भेल कर्मचारियों ने काले झंडे लहराते हुए फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया। बीएमकेपी इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि भेल काॅरपोरेट प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में 437 करोड रुपए के मुनाफे की घोषणा की गई है। इसके बावजूद भी कारपोरेट प्रबंधन एवं हरिद्वार प्रबंधन द्वारा प्रकार से 29 नवंबर की जेसीएम में श्रमिकों के पीपीपी एवं बोनस भुगतान जैसी ज्वलंत मांगों को हल किए बिना मीटिंग को समाप्त कर दिया गया। एचएमएस के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि विगत 12 वर्षों से आर्टिजन की भर्ती नहीं की गई है। प्रबंधन आर्टिजन की भर्ती शीघ्र निकाले टाउनशिप की हालात में सुधार करें। एचईडब्ल्यूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि मुख्य अस्पताल में दवाइयों के वितरण में की जा रही कटौती, स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी, रेफर में की जा रही आनाकानी, लैब में टेस्ट कटौती अल्ट्रासाउंड ना होने आदि समस्याओं को दूर किया जाए। एटक सीएफएफपी के कार्यवाहक अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि टाउनशिप व कैंटीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाए। प्रदर्शन में मुकुल राज,अश्वनी चैहान, प्रेमचंद सिमरा,मनीष सिंह,विकास सिंह,रवि कश्यप,सौरभ त्यागी,नईम खान,जयशंकर,रजनीश कुमार,अरुण नायक,राकेश मालवीय,जागेश पाल,राजेंद्र कुमार,रविंद्र कुमार,प्रशांत गुप्ता,गौरव, मोहित शर्मा,संदीप मलिक,राम कुमार,नरेश सिंह,यशोदा नंदन,राजीव,योगेंद्र राम,नरेश सिंह, अरविंद मावी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थी बिंदु गिरी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर की ट्रस्टी बिंदु गिरी का बुधवार को निधन हो गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के सानिध्य में उन्हें चण्डीघाट समाधि स्थल पर भू समाधि दी गयी। बिदु गिरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मुदुभाषी, कुशल व्यवहार की धनी बिंदु गिरी त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थी। उनका आकस्मिक निधन समाज के लिए गहरी क्षति है। मनसा देवी मंदिर के विकास व मंदिर में आने दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने में उन्होंने अहम योगदान किया। म.म. स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि बिंदु गिरी महान पुण्यात्मा थी। मनसा देवी मंदिर के विकास में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राज गिरि एवं अनिल शर्मा तथा समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने दुख प्रकट व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन बिंदु गिरि सदैव श्रद्धालु भक्तों को सुविधाएं दिलाने के लिए ट्रस्ट में अपनी बात रखती थी। उनका हमेशा प्रयास रहता था कि मंदिर दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार का कष्ट न हो। उनके निधन से ट्रस्ट को जो क्षति हुई है। उसे पूरा नहीं किया जा सकेगा। निरंजनी अखाड़े के सभी संतो महंतों संत स्वामी रविपुरी,स्वामी रविवन,दिगंबर गंगा गिरी, स्वामी आशुतोष पुरी,एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बिंदु गिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें दिव्य आत्मा बताया।
संतों ने किया एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन
हरिद्वार। एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ संत महापुरूषों के सानिध्य में किया गया। दीप प्रज्वलित कर शाखा का उद्घाटन करते हुए महंत विष्णुदास महाराज एवं महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि बैंकों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती हैं। बैंकों में पूंजी सुरक्षित रहती है। समय समय पर बैंक ग्राहकों को लोन की सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। लोन लेकर ग्राहक अपने रोजगारों का सृजन भी करते हैं। राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ उपभोक्ताओं को प्राप्त होता है। एचडीएफसी बैंक हमेशा ही बेहतर सुविधाओं के लिए जाना जाता है। मोतीबाजार ब्रांच मैनेजर ऋषभ अग्रवाल, सर्किल हेड बकुल सिक्का, कलस्टर हेड नितिन खंडपुरी ने कहा कि उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक सुविधाएं बैंक से प्राप्त होंगी। गोल्ड लोन की सुविधा भी ब्रांच में रखी गयी है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक योजनाओं की जानकारी भी उपभोक्ताओं से समय समय पर साझा की जाएंगी।
बिस्किट कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने किया प्रदर्शन,फूंका पुतला
हरिद्वार। राजा बिस्किट के मजदूर 10 महिनों से संघर्षरत है। राजा बिस्किट प्रबंधन व श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को गुमराह किया जा रहा है इसके खिलाफ श्रम विभाग व राजा बिस्किट मैनेजमेंट का संयुक्त रूप से पुतला दहन एवं थरना श्रम विभाग हरिद्वार के कार्यालय पर किया गया। राजा बिस्किट प्रबंधन द्वारा लगातार बंदी का बहाना बना कर अन्य मजदूरों को जबरन हिसाब दिलाया जा रहा है। 2 फरवरी को फर्जी नोटिस गेट पर चिपका कर मजदूरों को ले आफ की हाजरी लगती थी उसे बंद कर दिया गया। 2 सालों का बोनस, दिसम्बर, जनवरी का वेतन व 4 सालों का ओवरटाइम भुगतान करने के लिए श्रम विभाग चक्कर काट कर रहे हैं। मजदूर लगातार श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वाले राजा मैनेजमेंट के खिलाफ श्रम विभाग में शिकायत दिया जा रहा है लेकिन श्रम विभाग सुन नहीं रहा है। डीएलसी द्वारा मजदूर प्रतिनिधियों को बताया गया कि राजा मैनेजमेंट द्वारा गेट बंदी गैर कानूनी है 6 फरवरी को दोनों पक्षों की वार्ता कराई जाएगी। मजदूर का धरना प्रदर्शन गेट पर जारी है जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे। मजदूर नेता बृजमोहन बृजेश कुमार बिशन पुरी सुनील सिंह,कविता,वीना आदि उपस्थित रहे। राजा बिस्किट के मजदूरों के संघर्ष में समर्थन में देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर के अध्यक्ष रविंदर कुमार उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत उप मंत्री दिनेश कुमार तथा कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के मजदूर नेता महिपाल सिंह फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मजदूर संगठन सीमेंट ग्रुप के मजदूर नेता विभूति कुमार प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से नीता इंकलाबी मजदूर केंद्र से पंकज कुमार कुलदीप सिंह जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
‘स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार‘ थीम को लेकर 11230 प्रतिभागियों द्वारा की गई चित्रकारी
हरिद्वार। हरिद्वार में पहली बार आयोजित ‘मेगा ड्राइंग कंपटीशन‘ का बहुपतीक्षित परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीजीआईसी की बारहवीं की छात्रा आकांक्षा ने सीनियर वर्ग व सेंट मैरी के छठवीं के छात्र देव सिंह द्वारा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग से सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के देवेश भारद्वाज द्वितीय, गायत्री विद्यापीठ के रोहित यादव तृतीय के साथ आनंदमई सेवा सदन की एकता थपलियाल, एसएमपीएस जगजीतपुर की वैष्णवी,पन्नालाल भल्ला कॉलेज की वंदना,मिथलेश सनातन धर्म के सुमित सक्सेना, म्युनिसिपल इंटर कालेज ज्वालापुर की मिसवा, राष्ट्रीय इंटर कालेज की अनुराधा के साथ रामधनी इंटर कालेज की छात्रा दीक्षा रावत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित उज्जवल हरिद्वार अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी को हरिद्वार की पहली ऐतिहासिक ‘मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता‘ आयोजित हुई जो हरिद्वार के 42 केंद्रों पर एकसाथ आयोजित की गई। जिसमें 11230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह जानकारी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक व नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल द्वारा मीडिया संवाद के दौरान दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र स्तर के सभी सफल प्रतिभागियों को शीघ्र ही भव्य आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यालयी स्तर का सम्मान समारोह विद्यालयों में ही आयोजित होंगे। बघेल द्वारा इस अवसर पर आगे बताया गया कि सभी केंद्रों पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यालयी स्तर पर भी परिणामों की घोषणा हो गई है, मूल्यांकन विद्यालयी स्तर से लेकर विशेषज्ञों की विशेष टीम द्वारा किया गया। जिसमें थीम के लिए 30 अंक, चित्रकारी के लिए 20 अंक, स्पष्टता के लिए 10 अंक, प्रेरणादाई संदेश के लिए 10 अंक,रचनात्मकता के लिए 10 अंक, आकर्षण क्षमता के लिए 10 अंक तथा सुन्दर लिखावट के लिए भी 10 अंको का निर्धारण कर मूल्यांकन के मानक तय किए गए। पूरे नगर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का संयोजन ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने तथा ज्वालापुर जोन से कुलदीप खंडेलवाल, भूपतवाला से आशीष गौर, कनखल से हेमा भंडारी तथा मायापुर जोन के प्रभारी विनोद मित्तल रहे। नगर निगम हरिद्वार की महापौर अनिता शर्मा व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के साथ आठों सफाई निरीक्षक और सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भूमिका अग्रणी रही। गायत्री विद्यापीठ से जूनियर वर्ग में अंकित पंत प्रथम, पूनम घोष द्वितीय, निमिता तृतीय तथा अंजली जोशी, युगांशी वैष्णव, कृष वर्मा,सृष्टि रावत के साथ उज्जवल शर्मा सांत्वना के लिए चयनित किए गए। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर वर्ग हेतु सिद्धार्थ ओसवाल प्रथम, आराधना जुआल द्वितीय, अक्षरा निवार तृतीय के साथ मानवी बड़ौनी, आर्यन नेगी, अंकित राणा, अंशिका कश्यप तथा अभिनव सांत्वना पुरस्कार हेतु इनका चयन हुआ। इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के जूनियर वर्ग से तनुजा नेगी प्रथम, स्वाति आर्य द्वितीय तथा अंशु राय तृतीय स्थान पर रहे, सांत्वना पुरस्कार के लिए आर्यन कुकरेती,आरती पोखरिया, ऋषभ चमोली, भूमिका सिंह व अक्षत कुमार रहे तथा इसी विद्यालय से सीनियर वर्ग के लिए देवेश भारद्वाज प्रथम, नितिन शाह द्वितीय, शिवानी पांडे तृतीय तथा अरुण कुमार साह, कृष्णा शर्मा, मुस्कान लोधी, त्रियांश शर्मा तथा परमिंदर कुमार सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। पुलिस मॉडर्न स्कूल पीएससी 40वीं बटालियन के जूनियर वर्ग से कनिका धीमान प्रथम, विद्या द्वितीय, पल्लवी तृतीय के साथ अनीश चैहान, स्नेहा गौर,पीहू उपाध्याय, दिव्यांश,आर्यन नैथानी सांत्वना सम्मान हेतु चयनित हुए तथा इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से सोनम रावत प्रथम, आहना धीमान द्वितीय, इशिका तृतीय तथा अनुष्का,अंशिका बिष्ट, कुशवाह,खुशी काठियावाड़ी व खुशी गुप्ता सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। मीडिया संवाद के दौरान ग्रीनमैन बघेल के साथ प्रतियोगिता आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सहयोगियों में प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, कुलदीप खंडेलवाल,विनोद मित्तल,हेमा भंडारी, आशीष गौर, मयंक गुप्ता, विक्की तनेजा, धीरज पीटर,आरती कुमावत, राजीव खत्री,डा ज्ञानप्रकाश सिंह, विश्वास सक्सेना, अरुण पाठक, डा मनोज शर्मा, सरोज जैन, डा यतेंद्र नागियान आदि सहित नगर निगम हरिद्वार के सहयोगी सफाई निरीक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक मौजूद रहे।