ताजा खबर: टहलने निकले बुजुर्ग हुए लापता

Listen to this article

92 वर्षीय शुगनचंद त्यागी वाऱ टहलने निकले

हरिद्वार। घर से टहलने के लिए निकले बुजुर्ग लापता हो गए। परिजनों की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते तलाश शुरू कर दी है। तहरीर देते हुए शास्त्री नगर निवासी अरविंद त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 92 वर्षीय शुगनचंद त्यागी बृहष्पतिवार की सवेरे घर से टहलने के लिए निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उन्होंने पिता की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। अरविंद त्यागी ने पिता को तलाशने की गुहार लगायी है।