क्राइम खबरें: हरिद्वार जनपद मे आज की खास खबरें यहां देखें

Listen to this article

शराब बेचते व सट्टे की खाईबाड़ी करते दो दबोचे

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने व सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए श्याम पुत्र चेलिया निवासी मौहल्ला कड़च्छ के कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और आयुष पुत्र प्रीतम निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर को सट्टा पर्ची, पैन व 1150 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार गया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

छेड़छाड़ का मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ व उसके भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकद्मा दर्ज किया है। ज्वालापुर निवासी महिला ने विवेक चौहान, मुकेश चौहान व अन्य व्यक्तियों पर शराब के नशे में छेड़छाड़ करने और उसके भाई तथा पति के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना महिला उपनिरीक्षक संदीप भंडारी को सौंपी गयी है।

कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर मोड़ स्थित एक कोचिंग सेंटर के संचालकों के खिलाफ एडमिशन फीस लेने के बावजूद छात्र को प्रवेश नहीं दिए जाने के मामले में मुकद्मा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता रानी पत्नि स्व.राजकुमार निवासी रानीपुर मोड़ ने बाईजूस कोचिंग के संचालकों पर एडमिशन फीस के रूप में 45हजार रूपए लेने के बाद भी उनके बच्चे को प्रवेश नहीं जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। महिला ने संचालकों पर दी गयी रकम वापस मांगने पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।