हरिद्वार के साधु-संतों, तीर्थयात्रियों और निवासियों को निशुल्क कैंप का लाभ उठाया
हरिद्वार। स्वास्थ विभाग रोहतक (हरियाणा) के मुख्य नेत्र अधिकारी दिनेश शर्मा की अगुवाई में बी पी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा हरिद्वार कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरिद्वार के साधु-संतों, तीर्थयात्रियों और निवासियों को निशुल्क दवाइयां और निशुल्क चश्मे भी दिए गए। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा ने वातानुकुलित बस में आधुनिक मशीनों द्वारा 150 लोगो की निशुल्क नेत्र जांच की और लगभग 130 लोगो को दवाइयां और 140 लोगो को निःशुल्क नजर के चश्मे भी प्रदान किए। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज ने कहा कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चिकित्सकों ने मानवता का परिचय दिया है उन्होंने लोगों से कहा कि वे नेत्रदान करें और लोगों को उसके लिए प्रोत्साहित करें। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है। जो मनुष्य मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करते हैं वे दूसरे के जीवन में रोशनी के रंग भरते हैं जो सबसे बड़ा मानवीय कार्य हैइस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज,स्वामी दयाधिपानंद महाराज(डॉ.शिवकुमार), स्वामी सोमनाथ महाराज, स्वामी जगदीश महाराज,स्वामी उत्तम महाराज,नर्सिंग विभाग की मुख्य निदेशक योहान्नन,गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे। शिविर में नजर के चश्मे भी प्रदान किए। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज ने कहा कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चिकित्सकों ने मानवता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि वे नेत्रदान करें और लोगों को उसके लिए प्रोत्साहित करें। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है जो मनुष्य मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करते हैं वे दूसरे के जीवन में रोशनी के रंग भरते हैं जो सबसे बड़ा मानवीय कार्य है इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज,स्वामी दयाधिपानंद महाराज (डॉ.शिवकुमार),स्वामी सोमनाथ महाराज, स्वामी जगदीश महाराज,स्वामी उत्तम महाराज,नर्सिंग विभाग की मुख्य निदेशक मिनी योहान्नन ,गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे