बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Listen to this article

हरिद्वार के प्रमुख संत जल्द जाएंगे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ

हरिद्वार। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना की और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड संतों की तपोभूमि है। संत महापुरूषों द्वारा उत्तराखंड से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक चारों धाम भी उत्तराखण्ड में स्थित हैं। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार से जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी,श्रीमहंत रामरतन गिरी,मुखिया महंत दुर्गादास महाराज,स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी,सतपाल ब्रह्मचारी,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी विचित्रानंद महाराज, स्वामी आदियोगी सहित कई प्रमुख संत महापुरूष भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने जाएंगे और अभिषेक पूजन कर देश दुनिया में शांति और समृद्धि की कामना करेंगे। संतों से विचार विमर्श कर इसी महीने यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि संतों के प्रति विशेष आदर सम्मान रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी साथ चलने का आग्रह करेंगे। संत महापुरूषों के एक साथ केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने से संत समाज की एकजुटता प्रदर्शित होगी और सनातन धर्म संस्कृति के प्रति बड़ा संदेश देश दुनिया में जाएगा। श्री ब्रदीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान एवं तपस्वी संत हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम और श्री ब्रदीनाथ धाम के दर्शन पूजन के लिए आने वाले संत महापुरूषों का समिति की और से स्वागत किया जाएगा। संत समाज के एक साथ श्री केदारनाथ धाम और श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन पूजन करने और विश्व कल्याण की कामना करने से सनातन धर्म संस्कृति और मजबूत होगी।