सबका एक ही उद्देश्य-कांवड़ मेले को सुगम, सहज व सुरक्षित बनाना है- बी0 मुरूगेशन

Listen to this article

पूरी शालीनता,सतर्कता तथा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय संग ड्यूटी करना सुनिश्चित करें -डीएम

हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन,आई0जी0 गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल,डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में कांवड़ मेला-2023 एवं सोमवती अमावस्या को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांवड़ मेले की ड्यूटी महत्वपूर्ण व कठिन है। हमारा कर्तव्य बनता है कि जो श्रद्धालु कांवड़िये हरिद्वार मां गंगा का पवित्र जल लेने आ रहे हैं,वे शान्तिपूर्वक अपने गन्तव्य की ओर गंगा जल लेकर जायें। इसके साथ-साथ हमें स्थानीय लोगों की दिक्कतों का भी ध्यान रखना होगा तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय बनाये रखें। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया से भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है तथा परिस्थितियों के अनुसार तुरन्त उचित निर्णय लेना सुनिश्चित करें। आई0जी0 गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेले,पर्वों में निरन्तर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। चारधाम का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग पैतीस लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने आ चुके हैं। इसी तरह कांवड़ मेले में भी प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आपको सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष ध्यान देना है तथा हमारी सहजता, सजगता से ही यह सम्भव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पार्किंग स्थलों आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिये ताकि श्रद्धालु कावंड़ियों को कहीं पर भी भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य-कांवड़ मेले को सुगम, सहज व सुरक्षित बनाना है। डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि कांवड़ मेले में ड्यूटी करने का कई लोगों को पुराना अनुभव होगा,लेकिन हर बार का कांवड़ एक नया चेहरा लेकर आता है। उन्होंने कांवड़ मेले की सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष प्रकाश डाला तथा कहा कि कांवड़ ड्यूटी में हर प्वाइण्ट पर ध्यान देना है। इसमें कहीं पर भी बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आप पहले से ही अपनी ड्यूटी को समझते हुये अपनी पूरी तैयारी रखें ताकि आपको कहीं पर भी कोई दिक्कत न हो। ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं तथा कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। उन्होंने अब तक कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालु कावंड़िये पैदल ही मां गंगा का पवित्र जल लेने आते थे, लेकिन इधर के वर्षों मंे यह देखने में आ रहा है कि डाक कावंड़ियों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आपकी तैनाती जहां पर भी है, वहां पर पूरी शालीनता, सतर्कता तथा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेते हुये ड्यूटी करना सुनिश्चित करें एवं सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर समय से पहुंचें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांवड़ मेले को सुपर जोन, जोन तथा सेक्टरों में बांटा गया है तथा पूरे मेला क्षेत्र के लिये 12ड्रोन लगाये गये हैं तथा तीन ड्रोन हाई क्वालिटी के विशेष रूप से लगाये गये हैं, जो पांच किलोमीटर के रेडियस को कवर करेंगे। इसके अतिरिक्त जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं,जिनकी विशेषज्ञ टीम निगरानी रखेगी। उन्होंने पार्किंग का जिक्र करते हुये बैठक में बताया गया कि 13पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं,जिनकी क्षमता लगभग 47हजार वाहनों को पार्क करने की है। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिये क्यू आर कोड की व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत 10 लाख पम्पलेट तैयार किये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुरक्षा आदि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी0एल0 शाह एवं एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कांवड़ मेला- 2023 की ड्यूटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल,पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। ब्रीफिंग में संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसडीएम भगवानपुर बृजेश तिवारी,एस0पी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव,एस0पी0 देहात एस0के सिंह,सीओ राकेश रावत,सुश्रीजूही मनराल,सुश्री पल्लवी त्यागी ,सुश्री निहारिका सेमवाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।
साथ में फोटो नम्बर 9
नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने संभाला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कार्यभार
हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आई0ए0एस0) ने शनिवार को हरकीपौडी पर माँ गंगा का पूजन कर मॉ गंगा से सफल कार्यकाल की कामना के संकल्प के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा पूजन करने के उपरान्त श्री सिंह ने हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अंशुल सिंह का विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुँचने पर सचिव सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय योजनाओं एवं अन्य कार्यो की चर्चा करते हुए जानकारी ली। नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का समाधान एवं प्राधिकरण के कार्यो में पारदर्शिता के साथ साथ जनपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास होगा। इस अवसर पर सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।