बड़ी खबर: कांवड़ मेले को लेकर पुलिस द्वारा यातायात प्लान जारी,8से 17जुलाई तक वाहनों का डार्यवर्जन

Listen to this article

हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। कांवड़ मेले के दौरान निर्धारित प्लान के अनुसार ही वाहनों का आवागमन होगा। प्लान के मुताबिक हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जायेगा। पंजाब व सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक-नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा। देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा। नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्टकर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा। सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा-लक्सर-बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा। दिल्ली,मेरठ, मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक-भगवानपुर एनएच-344 से मण्डावर-मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा। 2 से 8 जुलाई तक आवश्यक सेवा वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का सवेरे 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 9 से 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 2 से 7 जुलाई तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। 8 से 15 जुलाई तक कांवड़ मेले में आने वाले सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा। 8 से 17 जुलाई तक जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जायेगा।