प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पौधे अवश्य लगाने चाहिए- बाली
हरिद्वार। जिला बार संघ के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने रोशनाबाद स्थित जिला न्यायालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे रोपें। जिला बार संघ अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की अहम भूमिका है। इसलिए सभी को पौधारोपण करने के साथ वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करना चाहिए। लगाना परम आवश्यक है,क्योंकि जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए और ऑक्सीजन हमें पेड़ पौधों से मिलती है इसलिए पौधे लगाया जाना प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य है। जिला बार सचिव अनुराग चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधें हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला बार संघ द्वारा निरंतर पौधारोण किया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष विपिन चंद्र द्विवेदी व लोकेश दक्ष,विकास जैन,अनिरुद्ध शर्मा,परमेश्वर राठौर,विकास जैन, अनिल कुमार, हिमांशु सैन, सिद्धार्थ मनचंदा आदि अधिवक्ता एवं बार पदाधिकारी मौजूद रहे।