बडीखबर: बेहतर तालमेल हो तो आयोजन अच्छे से सफल हो जाता है- एसपी सिटी

Listen to this article

खडखड़ी पुलिस द्वारा कावड़ मेले में सहयोग करने वाले एसपीओ और नागरिकों का सम्मान

हरिद्वार: “किसी भी व्यवस्था में 4 पी का बड़ा योगदान होता है,  एक पुलिस, दूसरा प्रशासन, तीसरा प्रेस, और चौथा पब्लिक, इन सब में अगर बेहतर तालमेल हो तो आयोजन अच्छे से सफल हो जाता है” यह शब्द आज एसपी सिटी ने खड़खड़ी के होटल पैराडाइज में  खडखड़ी पुलिस द्वारा कावड़ मेले में सहयोग करने वाले एसपीओ और नागरिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहे।, खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेर्मेंद्र गंगवार ने क्षेत्र के निवासियों के मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने पुलिस द्वारा करोड़ों की भीड़ को बिना किसी दंगे- फसाद के नियंत्रित किए जाने के तरीके के लिए उनको बधाई दी। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अनिरुद्ध भाटी ने मेले की व्यवस्थाओ को सराहा। कार्यक्रम को पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनीत जोली पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, डॉ शाम पुरी, दीपांशु विद्यार्थी, मधुकांत गिरी,  विपिन शर्मा,  सुनील सेठी, विकल राठी, तुषार कपिल आदि ने संबोधित करते हुए मेले के कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस प्रशासन और नागरिकों को बधाई दी।

इस अवसर पर सहयोग करने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों डाक्टर शाम पुरी, गुलशन नैय्यर और सुभाष कपिल को सम्मानित किया गया। एस पी सीटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पुलिस का सहयोग करने वाले एसपीओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवेश मंमगई,देव पांडे, विनोद गुप्ता,नीरज ठाकुर,नीरज पाल, आशीष जैन,अनुज, राकेश शर्मा विकास शर्मा,बलकेश राजोरिया आदि उपस्थित थे।