खास खबर: 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, हरिद्वार पुलिस ने 9 स्वर्ण सहित 26पदक के साथ हासिल किया तीसरा स्थान

Listen to this article


हरिद्वार। जनपद उधमसिंह नगर में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण,5रजत व 12कांस्य सहित कुल 26पदक जीते। प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ हरिद्वार पुलिस ने ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में महिला कुश्ती में हरिद्वार पुलिस ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से भेंटकर बधाई दी और ऑल इंडिया स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इन खिलाड़ियों ने जीते पदक-एसआई दीपा मेहरा वेट लिफिटंग में 2पदक,कांस्टेबल जितेंद्र बॉडी बिल्डिंग,हेड कांस्टेबल अमित क्षेत्री बॉडी बिल्डिंग,हेड कांस्टेबल तेजेंद्र ंिसह बॉडी बिल्डिंग,महिला कांस्टेबल रजनी कुश्ती,महिला कांस्टेबल पूनम नेगी कुश्ती, महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट पावर लिफिटंग व पंजा में 2पदक ,महिला कांस्टेबल मीना कंडवाल पावर लिफिटंग,कुश्ती व वेट लिफिटंग में 3पदक,महिला कांस्टेबल रचना कुश्ती,कबड्डी में फायरमैन प्रेम सिंह,कांस्टेबल तुलसी चौहान,कांस्टेबल रमेश चौहान,कांस्टेबल रविंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल दिनेश शर्मा,कांस्टेबल कश्मीर सिंह,कांस्टेबल सुनील चौहान,कांस्टेबल वीरेंद्र तोमर,कांस्टेबल अजीत तोमर,कांस्टेबल विनोद तोमर,कांस्टेबल भजन सिंह व कांस्टेबल सुरेंद्र कांबोज शामिल रहे।