हरिद्वार : आज 108 शिवलिंग विधि विधान पूजा अर्चना के बाद स्थापना प्राण प्रतिष्ठा बर्फानी कुटी भूपतवाला हरिद्वार में की गई। इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री गजेंद्र गिरी जी महाराज नागा बाबा ने कहा गुरु बिना मनुष्य को ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता। गुरु के माध्यम से ही मनुष्य ईश्वर तक पहुंच सकता है। इस सृष्टि मे देवों के देव महादेव है उन्हीं से इस सृष्टि की उत्पत्ति हुई है। और एक दिन इस सृष्टि को उन्हें में समा जाना है । जो भी भक्त सच्चे मन से शिवलिंग की स्थापना करता है । विधि विधान से पूजा अर्चना करता है भगवान भोलेनाथ उसकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से पधारे महंत श्री महंत महामंडलेश्वर ब्राह्मण तथा भक्तगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से कोनी जीटी श्रीनिवास राय श्रीमती वेंकटेश लक्ष्मी जी ने किया। उनके साथ लगभग 300 श्रद्धालु भक्तजन इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु श्री पंचायतम विजयवाड़ा बेंगलुरु आंध्र प्रदेश से आए हुए है ।
2023-08-31