दुकान के गल्ले से पैसे चोरी करने के मामले में दो दबोचे

हरिद्वार। पुरानी अनाज मंडी में दुकान के गल्ले से चारी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23,190 रूपए बरामद किए हैं। पुरानी अनाज मंडी निवासी आयुषी सिखौला पत्नी मयंक गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना कर रही बाजार चौकी प्रभारी एसआई संदीपा भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पार्क से राजन उर्फ कलुआ पुत्र श्रवण निवासी बाल्मिीकि बस्ती बकरा मार्केट के पास व एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध शराब बेचते तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए विनय चौधरी पुत्र हरीज्ञान चौधरी निवासी लाल मंदिर कॉलोनी के कब्जे से देशी शराब के 48पव्वे,अजय पुत्र अतर सिंह निवासी इंदिरा बस्ती नाले के पास पीठ बाजार के कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे,शिव पुत्र कमल निवासी बाल्मीकि बस्ती के कब्जे से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 52पव्वे बरामद किए हैं। इसके अलावा चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
मोबाईल लूट में वांछित आरोपी दबोचा

हरिद्वार। पुलिस ने मोबाईल लूट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में विवेक विहार कालोनी निवासी आशी गुप्ता पुत्री हरिओम गुप्ता ने दो बाईक सवारों के खिलाफ मोबाईल फोन छीन लेने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक वजिन्द्र नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहित कुमार पुत्र हीरालाल ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्रत में,हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद
हरिद्वार। जानलेवा हमले में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुक्दमे में हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराएं बढ़ाते हुए फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी मनोज पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की है। विगत 21 अगस्त को ग्राम मुंडा खेड़ा में डांस करने को लेकर युवकों बीच विवाद हो गया था। बाद में आरोपी मनोज ने बैठक में सो रहे जौनी उर्फ जनेश्वर के सिर व मुँह पर ईंट से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जौनी के भाई ओमपाल धीमान ने पुलिस को तहरीर देकर मनोज के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। गंभीर रूप से घायल जौनी को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां 30 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने मुकद्मे में हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराएं बढ़ाते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज को सुल्तानपुर इस्माईलपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।