बेलड़ा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को कांग्रेसियों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Listen to this article


हरिद्वार। बेलडा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महासचिव वरुण बालियान के नेतृत्व मे हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बेलडा प्रकरण को लेकर सरकार का रवैया उदासीन है। स्थानीय प्रशासन दलितों का उत्पीडन करने का कार्य कर रहा है। इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पूर्व महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि बेलडा प्रकरण को लेकर रूड़की में चल रहे धरने को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि बेलडा में हुई घटना में दलितों के पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये। महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण से उत्तराखंड सरकार का दलित विरोधी रवैया जाहिर हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि दलितों को जल्द न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। पार्षद इसरार सलमानी व पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण में निर्दोष लोगों पर दर्ज किए गये सभी मुकदमे वापिस लिए जायें। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुहैल कुरैशी,पार्षद उदयवीर चौहान,पार्षद तहसीन अंसारी,पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गौड, पुनीत कुमार, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल साटू,अमित नौटियाल,जतिन हांडा,शौकत,अवधेश कुमार आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।