श्री गंगा कलश यात्रा गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश लेकर हरिद्वार पहुंचे

Listen to this article


हरिद्वार। गंगोत्री धाम से श्री गंगा कलश यात्रा शुरू होकर ऋषिकेश होते हुए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार पहुंची पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने गंगा कलश की पूजा अर्चना की तत्पश्चात कलश को मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना हेतु रखा गया। इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा मोक्ष दाहिनी मां गंगा सभी के कष्ट हरती हैं तथा पूर्वजों को सद्गति व मोक्ष प्रदान करती हैं इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग ने सिर पर कलश रखकर कलश की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ विशाल गर्ग ने कहा गंगोत्री धाम से मां गंगा अवतरित होते हुए देश के अनेकों प्रदेशों से होकर गंगासागर में जाकर समुद्र में विलय हो जाती हैं किंतु इस दौरान हरिद्वार प्रयागराज तथा अन्य तीर्थ स्थलों से होते हुए देश के अनेकों ग्रामों अनेकों जनपदों अनेकों शहर से होकर गंगा माता विचलन करती है। इस दौरान प्रतिदिन कई लाख तीर्थ यात्री मां गंगा में डूबकी लगाकर अपने जन्मो जन्म के पाप नष्ट कर लेते हैं। अपने पितरों का तर्पण कर देते हैं इस धरा पर मां गंगा पितरों को मोक्ष प्रदान करने हेतु अवतरित हुई है। साथ ही जो भी गंगा में सच्चे मन से स्नान करता है उसके सभी पाप नष्ट कर देती है। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने सभी भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा मां गंगा की महत्वता तथा कलश यात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर राकेश गोयल,नितिन मंगल,डॉ विशाल गर्ग सहित आने को गणमान्य लोग उपस्थित थे।