एक करोड़ हनुमान चालीसा केन्द्र स्थापित करने के लक्ष्य के साथ सम्मलेन का समापन

Listen to this article

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का दो दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बोले वक्ता

हरिद्वार। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल का एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक व दो दिवसीय कार्यकर्ता महासम्मेलन कनखल में सम्पन्न हो गया है। सम्मेलन में संगठन द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन राम मन्दिर के संघर्ष में तीन बार कार सेवा करके आहुती देने व प्राणों का बलिदान देने वाले करोड़ों हिन्दुओं के परिवाजनों को नमन किया गया। 1989 में 8 करोड़ हिन्दुओं ने सवा रुपया देकर 8करोड़ 40लाख जमा किया व शिला पूजन करके अयोध्या भेजने का काम किया आज उसी का परिणाम है कि राम लला की जन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मन्दिर बनने जा रहा है। इस संघर्ष के महानायक अशोक सिंघल,गोरख पिठाधिश्वर महन्त अवैद्यनाथ, महन्त रामचन्द्र परमहंस दास,आचार्य गिरिराज किशोर,आचार्य धमेन्द्र,जी पुल्लारेड्डी,एच थिप्पा रेड्डी,बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न व बलिदानी कारसेवकों को पद्म विभूषण देने की मांग की। इसी के निमित्त 5जनवरी 2024 को डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया अयोध्या में कार्यकर्ताओं के साथ धन्यवाद दर्शन के लिए जायेंगे। देश में करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र राम कृष्ण शंकर की धरा में राम अपने आवास में विराजमान हो गए हैं। अब तैयारी मथुरा में कृष्ण की जन्मभूमि व काशी में भगवान शंकर का मन्दिर काशी विश्वनाथ को मुक्त कराने की है। मथुरा की सम्पूर्ण जन्मभूमि का स्थान व काशी में नन्दी महाराज व विश्वनाथ जी के बीच की दिवार हटाकर भव्य मन्दिर निर्माण नियमित माता श्रृंगार गौरी की पूजा के लिए आगामी संघर्ष के लिए हिन्दू समाज को तैयार रहने के लिए कहा गया। देश में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे में चर्चा कर कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई है,ं दो से ज्यादा बच्चे होने पर 10वर्ष का कठोर कारावास व समस्त सरकारी सुविधाओं पर रोक के साथ वोट देने के अधिकार को छीनने का प्रावधान रखने के लिए कहा गया। जिसको धरातल पर उतारने के लिए भी समाज को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा गया। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल देश विदेश के हर जाति,भाषा, राज्य,पंथ, वर्ग, सामाजिक-आर्थिक स्थिति,व्यवसाय,लिंग के हर हिन्दुओं की सांस्कृतिक,धार्मिक,व्यक्तिगत,पारिवारिक,सामाजिक ,आर्थिक,राजनीतिक आकांक्षाओं और अधिकारों के लिए आवाज,मंच, समर्थन और बल देगा। छुआछूत मुक्त भारत,समरस-जातिभेद मुक्त समाज का निर्माण करेगा। देशभर से आये कार्यकर्ताओं ने आगामी एक वर्ष में पूरे भारत में 1लाख हनुमान चालिसा केन्द्र,1 करोड़ घरों में एक मुठ्ठी अनाज इकठ्ठा करना,1 लाख मुफ्त मेडिकल कैम्प में 1करोड़ हिन्दुओं का मुफ्त बीपी,शुगर,हीमाग्लोबीन,मोटापा चेकअप,लाखों युवतियों व महिलाओं का सुरक्षा प्रशिक्षण,बच्चों का कला,संस्कृति,क्रीडा,विज्ञान,स्मरणशक्ति बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन,ऊँ श्री परिवार के साथ प्रत्येक हिन्दू परिवार को धर्म से जोड़ने का कार्य करने के प्रशिक्षण किया गया व सभी विषयों पर गहन चिन्तन मंथन किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया संस्थापक/अध्यक्ष अहिप,सावित्री चन्द केन्द्रीय उपाध्यक्ष,केन्द्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद,देवेश उपाध्याय केन्द्रीय महामंत्री,माला रावल मनोज साहू,चन्द्र सिंह जैन,प्रदीप गौड़ केन्द्रीय मंत्री,विजय रेड्डी केन्द्रीय कोषाध्यक्ष,मनोज सिह अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,रामजी तिवारी महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल,मुक्ता मकानी अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद,रजनी ठुकराल अध्यक्ष ओजस्वनी,हेमन्त त्रिवेदी महामंत्री हिन्दू हेल्पलाईन सहित उत्तराखण्ड प्रान्त पदाधिकारी कृष्णा काण्पाल,सुरेन्द्र नौटियाल,विरेन्द्र अधिकारी,अनिल भारद्वाज,अशोक गुप्ता ,सुभाष जोशी, विजेन्द्र सिंह नेगी, कृपाल नेगी, रोशन रावत उपस्थित रहे।