पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर ,तीन बाइक बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। वाहन चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिन्द्रा चौक सिडकुल से अमजद पुत्र रियासत उर्फ छोटा निवासी ग्राम बहबलपुर भगवानपुर व मौहम्मद आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अनवर शाह निवासी ग्राम रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनकी निशांदेही पर सिड़कुल व रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई 3 बाइक बरामद की। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल गजेंद्र व ललित बोहरा शामिल रहे।
2023-12-04