हरिद्वार। उच्चतम न्यायालय में 29जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लंबित मुकदमे आपसी सुलह समझौता से निपटाए जाएंगे। जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें आपसी से सुलह सहमति से फौजदारी के शमनीय मुकदमों,बैंक वसूली वाद,मोटर वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति संबंधी वाद,वैवाहिक वाद तथा श्रमिक वाद आदि का निस्तारण किया जाएगा। जिस किसी वादकारी का मुकदमा उच्चतम न्यायालय में लंबित है वह अपने अधिवक्ता से संपर्क कर 28 जुलाई तक अपना वाद उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए लगवा कर वाद का निस्तारण करा सकता है।
2024-05-26