तीर्थनगरी में उमड़ी श्रद्वालु यात्रियों की भीड़,हाइवें पर रेंगते रहे वाहन

Listen to this article


होटल-धर्मशालाओं में अधिकांश कमरे फुल

हरिद्वार: चारधाम के लिए जारी यात्रा सीजन के बीच हर वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। गत दिवस शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटकों का रैला हरिद्वार में उमड़ पड़ा। रविवार को हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर लोग गंगा स्नान करते नजर आए। घाट लोगों से खचाखच भरे रहे। रविवार को दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार आने वाले वाहनों की भारी भीड़ रही। हाईवे की एक साइड वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जबकि दूसरी तरफ यातायात पूरी तरह सामान्य रहा। सुबह से रात तक जितनी संख्या में वाहनों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी था,उससे रविवार को धर्मनगरी पैक हो गई है। विदित हो कि उत्तराखण्ड के चारधाम जाने वाले श्रद्वालु आमतौर पर हरिद्वार होकर ही यात्रा पर जाते हैं श्रद्धालु। इन दिनों चारधाम यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दिल्ली रूट से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं। कुछ श्रद्धालु चारधाम जाते समय गंगा स्नान करते हैं तो कुछ श्रद्धालु लौटते समय हरिद्वार रुकने के बाद घर जाते हैं, जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। इस बीच स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है। जिससे घूमने-फिरने के लिए हरिद्वार या उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी तेजी से उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इनके अलावा हर सप्ताह शनिवार व रविवार को मौज मस्ती के लिए दिल्ली,हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों पर्यटक हरिद्वार,ऋषिकेश, मसूरी आदि स्थलों पर वक्त बिताने आते हैं। कुल मिलाकर चारधाम यात्रा सीजन के बीच शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों के वाहन हरिद्वार पहुंचते रहे। शनिवार देर रात तक भी हाईवे पर एक साइड वाहनों की कतार लगी हुई थी। जबकि हरकी पैड़ी के आस पास की पार्किंग लगभग भर चुकी थी। होटल-धर्मशालाओं में अधिकांश कमरे फुल हैं। रविवार को भीड़ के मामले में धर्मनगरी में स्थिति भयंकर होने जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार शनिवार और रविवार की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त डयूटियां लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहन हाईवे किनारे या गलत जगह न खड़े हों, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि जाम की स्थिति न बने।