उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया एसएमजेएन कालेज में पौधरोपण

Listen to this article

11000 पौधे लगाने का संकल्प

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा एसएमजेएन कालेज परिवार के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में नीम,बिल्वपत्र,गुलमोहर,कनेर,जामुन,अमरूद व अन्य औषधीय प्रजातियों के 101 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महासभा की और से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों में योगदान करते हुए 11हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन मास भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने का पावन मास है तथा प्रकृति का संरक्षण ही भगवान शिव की सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति पंचतत्व से बनी है,जिसकी हम पूजा करते हैं। प्रकृति ने हमें जो सनातन संस्कृति दी है उसे संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है। मानव जाति को बचाना है तो प्रकृति का बचाव आवश्यक है। इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने उत्तराचंल पजांबी महासभा की प्रशंसा भी की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि वृक्ष अनेक प्रकार के जीव-जन्तुओं का निवास स्थान, वातावरण में प्राण वायु आक्सीजन की मात्रा सन्तुलित करने,मानव जीवन को विभिन्न संसाधनों से परिपूर्ण करने तथा मिट्टी एवं स्थल का अपरदन रोकने जैसी गतिविधियों के लिए वृ़क्ष के अतिरिक्त हमारा कोई दूसरा साथी नहीं हो सकता। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का आह्वान किया। जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखण्ड की संस्कृति है। समाजसेवी सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी को वृक्षों के महत्व को समझना होगा। ऋषि-मुनियों ने वृक्षों को पवित्र मानकर उनकी पूजा करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष जितनी आक्सीजन अपने पूरे जीवन में देता है वह कई व्यक्तियों को जीवन दे सकता है,वृक्ष लगाना व उनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है। कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया। विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाकर चलना आवश्यक है। विकास की अंधी दौड़ में हम अनायास ही वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाकर अपने जीवन पर ही प्रहार कर रहे हैं। इस अवसर पर राम अरोड़ा,प्रदीप कालरा, पूर्व पार्षद प्रमेन्द्र गिल,हरजीत सिंह,नीलू खन्ना,हिमांशु चोपड़ा,राजकुमार अरोड़ा,संदीप कपूर,मीनाक्षी राय तनेजा,राजू ओबराय ,कामनी सड़ाना,रक्षित वालिया,हिमानी,डा.संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो.जगदीशचन्द्र आर्य,डा.मोना शर्मा,वैभव बत्रा,डा.विजय शर्मा तथा पूनम कण्डारी,इशा गोयल,श्वेता पंवार,कार्तिक कुमार, आकाश कुमार,आकाश,अंकुर कश्यप,अनुपम तथा रोबिन आदि छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण में सहयोग किया।