खेल: हरिद्वार में आयोजित संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी ललित नैयर ने किया

Listen to this article

संस्कृत छात्र परिषद द्वारा पंतदीप मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न कॉलेजों के संस्कृत के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए ललित नैयर ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं करते बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा ने ललित नैयर का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद संस्कृत के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धी भावना विकसित होती है बल्कि आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता विदित शर्मा सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे।