हरिद्वार में किसानों के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये का फसल ऋण लेने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना झबरेड़ा क्षेत्र के कई किसानों और मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खोले गए और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से 2020 के बीच करोड़ों रुपये का फसल ऋण ले लिया गया। इस धोखे का पता तब चला जब किसानों के पास ऋण वसूली के नोटिस पहुंचे।
इस मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर ने वर्ष 2021 में शुगर मिल प्रबंधक और बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंपी गई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किए थे।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पवन ढींगरा, जो पहले शुगर मिल इकबालपुर में केन मैनेजर थे और अब लक्सर शुगर मिल में तैनात हैं, और उमेश शर्मा, जो पहले शुगर मिल इकबालपुर में एकाउंट मैनेजर थे और अब शाकुम्भरी शुगर मिल में तैनात हैं, शामिल हैं। पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह मामला किसानों के साथ बड़े पैमाने पर हुए धोखे का एक उदाहरण है। इस तरह के मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोहराए न जा सकें।
2024-11-03