ताजा खबरें: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें?

Listen to this article

जंगली जानवरों से पीडित किसानों की समस्याओं का शीघ्रता से होगा समाधान

हरिद्वार:  भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम गाड़ोवाली में संपन्न हुई। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। ग्रामीण क्षेत्रों के गांव जमालपुर कलां, बहादरपुर जटृ,गाड़ोवाली,पंजनहेड़ी,अजीतपुर,कटारपुर,सराय,मिश्रपुर,जियापोता,सराय आदि क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों की बढती दहशत को लेकर यह बैठक संपन्न हुई। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और अब तो क्षेत्र में रहने वाला आमजनमानस भी सुरक्षित नहीं है। किसानों ने समस्याएं विभाग के आला अधिकारियों से बताई। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह को भी किसानों की समस्या से अवगत कराया गया जंगली जानवरों के द्वारा हो रही लगातार फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए किसानों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी किसानों की मुआवजा की समस्या का समाधान किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अधिकारियों को कहा कि किसानों की समस्याएं सभी को मिलजुल कर शीघ्र समाधान करना होगा। डीएफओ वैभव सिंह ने बैठक में सभी किसानों की समस्या सुनते हुए सभी को आश्वासन दिया कि यह समस्या पिछले कुछ सालों से निरंतर चली हुई आ रही है,लेकिन अब इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर निजात दिलाना ही होगा। डीएफओ ने एक सप्ताह के अंदर-अंदर जिले के सभी क्षेत्राधि कारियों को अपने अपने क्षेत्र में सजक रहने के साथ-साथ निर्देशित किया कि किसानों से सुझाव लेकर अति शीघ्र कार्रवाई करनी होगी। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि बीते दिन ग्राम गाड़ोवाली में हाथी ने एक किसान के ऊपर हमला कर दिया था जो की गंभीर रूप से घायल हो गए थे किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। बैठक में क्षेत्र के लगभग 12गांव के ग्राम प्रधान व लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने-अपने सुझाव वन विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ वैभव कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी,वन विभाग एसडीओ हरिद्वार संदीपा शर्मा, एसडीओ रुड़की शिवी जोशी, वन्यजीवक प्रतिपालक अजय लिंगवाल,रेंजर हरिद्वार शैलेंद्र सिंह नेगी,रेंजर श्यामपुर पंकज ध्यानी,हरीश गैरोला,खानपुर मोहन सिंह रावत,बी.डी.तिवारी,ग्रामप्रधान जमालपुर कला हरेंद्र चौधरी,राजेश वर्मा,मनीष कुमार,नफीस अंसारी,उपवन क्षेत्राधिकारी,गजेंद्र सिंह,वन दरोगा शैलजा ,चौधरी राजाराम सिंह,अरुण पंडित,कल्याण चौधरी,डॉ.विक्रम सिंह, ऋषिपाल गांधी,विशाल चौधरी ,इरफान अंसारी,नईम अंसारी,मुकर्रम अंसारी,यशपाल सिंह,सुप्रीत चौधरी,बृजपाल सैनी,इनायत अंसारी,गुलशनम,अभिषेक नौटियाल,सत्य कुमार,मनीषा रावत,रूपा सैनी,प्रदीप कुमार,गौतम राठौड़ ,अमित सैनी,हेमा यादव,दुष्यंत सैनी,मनोज कुमार,सुनील कुमार,जगबीर सिंह,राज सिंह, प्रमोद सिंह,तौसीफ अंसारी,जयप्रकाश सिंह,दीपेंद्र सिंह संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
फायर टीम ने बुझायी हाईड्रोलिक क्रेन में लगी आग

हरिद्वार:  सिडकुल क्षेत्र में एक हाईªडोलिक क्रेन में आग लग गयी। सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन से एफएसओ के नेतृत्व में दो फायर यूनिट घटना स्थल राजा बिस्कुट चौक के पास राठौर प्लाजा के सामने पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग की लपटों से बुरी तरह घिरी क्रेन के दोनों तरफ होज पाइप बिछाकर आग बुझाना शुरू किया। क्रेन में काफी मात्रा में ल्यूब्रिकेंट होने के कारण फोम ब्रांच का भी प्रयोग किया गया। हवा तेज होने के कारण टीम को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दमकल वाहन में पानी खत्म होने पर पास की फैक्ट्री से वाहन के टैंकर के दोबारा भरा गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम आग पर काबू पाने में सफल रही। आग लगने से 60टन क्षमता वाली क्रेन के पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया। लेकिन फायर टीम अगले हिस्से को आग से बचाने में कामयाब रही।

चरस समेत आरोपी दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 792ग्राम चरस और 4060रूपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मजूदरी करता है और नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए चरस बेचता है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी द्वारा गठित पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल से रानीपुर झाल की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना कोतवाली लक्सर बताया। चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी,कांस्टेबल दिनेश कुमार व महेंद्र तोमर शामिल रहे।
असाध्य रोग भी जागरूकता एवं रूटिन जॉच को अपनाकर साध्य बनाया जा सकता
हरिद्वार:  असाध्य जैसा रोग भी जागरूकता एवं रूटिन जॉच को अपनाकर साध्य बनाया जा सकता है। आधुनिक जमाने की व्यवहारिक जरूरतों को पूरा करने के कारण उपजे कैंसर जैसे असाध्य रोग को प्राथमिक लक्षणों की जानकारी तथा जागरूकता से निदान संभव हो सकता है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर आयोजित जागरूकता एवं विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलित एवं वैदिक मंत्रोचार के माध्यम से किया गया। जिसमे मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल,देहरादून के एसोसिएट कन्सलटेंट डॉ.सौरभ तिवारी ने भौतिकी विभाग के सी.वी.रमन सभागार मे शिक्षकों,शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी,छात्र एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहॉ कि कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी का पता सामान्यतः रोग की तीसरी अवस्था मे पता चलता है। रोग के शुरूवाती समय मे व्यक्ति को रोग के लक्षण एवं प्रभाव का पता नही चल पाता ओर न ही किसी प्रकार की कमी महसूस होती है। लम्बे समय अन्तराल पर व्यक्ति को जॉच कराने पर इस रोग की विषमता का पता चलता है। चिकित्सा उपचार तथा इच्छा शक्ति के प्रभाव से रोग पर नियंत्रण पाने मे मदद मिलती है। डॉ.तिवारी ने कहॉ कि कैंसर के उपचार को लेकर रोगी के परिजनों मे अनेक प्रकार की भ्रांतियॉ एवं मिथक रहते है, जो वास्तविकता से परे होती है। जॉच उपरान्त ही उपचार की शुरूवात की जा सकती है। उन्होने अपील करते हुये कहॉ कि समय रहते हुये व्यक्ति को नियमित जॉच एवं स्वस्थ दिनचर्या व खान-पान मे सन्तुलन रखना जरूरी है। डॉ.तिवारी ने कहॉ कि सरकार द्वारा भी कैंसर की रोकथाम के लिए अनेक जागरूकता एवं प्रेरणाप्रद कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कुलपति प्रो.हेमलता कृष्णमूर्ति ने कहॉ कि कैंसर जैसे जटिल रोग समाज मे तेजी से फैलते जा रहे है। जिसके लिए बहुत हद तक विकासवादी एवं मैटलिक लाईफ स्टाईल है। यह जागरूकता कार्यक्रम कैंसर से बचाव की दिशा मे समाज तथा विशेषकर युवाओं के लिए लाभकारी होगा। कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने कहॉ कि कैंसर जैसा रोग दुनिया के स्वास्थ्य स्टिम को अपनी गिरफत मे ले रहा है,जो गम्भीर चिन्ता के साथ चिन्तन का विषय है। विभागाध्यक्ष डा.पवन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहॉ कि निकट भविष्य मे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा,जिससे शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं लाभान्वित हो सकेगे।

छठ पर छुट्टी घोषित नहीं करने पर भोजपुरी समाज ने जताया रोष
हरिद्वार। छठ पर अवकाश घोषित नहीं किए जाने पर भोजपुरी समाज कल्याण समिति ने रोष व्यक्त किया है। भेल सेक्टर-3 में आयोजित भोजपुरी समाज कल्याण समिति की बैठक के दौरान समिति के संयोजक विकास सिंह ने कहा कि छठ भोजपुरी समाज का प्रमुख पर्व है। उत्तराखंड में रह रहे भोजपुरी समाज के लाखों लोग भी छठ पूजा धूमधाम से मनाते हैं। पिछले कई वर्षो से सरकार द्वारा छठ पूजा पर अवकाश घोषित किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष सरकार के छठ पर छुट्टी घोषित नहीं करने से भोजपुरी समाज में रोष है। समिति के महामंत्री मनोज मांझी ने कहा कि छठ पर भोजपुरी समाज की महिलाएं कठिन निर्जला व्रत रखकर परिवार,समाज और देश की खुशहाली की कामना करती हैं। सरकार के छठ पर अवकाश घोषित नहीं करने का भोजपुरी समाज के लोग विरोध करते हैं। बैठक में श्याम कुमार मिश्रा,विजय यादव,अनीश सिंह,मारकंडेय सिंह,देवेंद्र यादव,मनोज मांझी,अशोक कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह,धनंजय यादव,सुबोधन,हरिहर प्रसाद,अनिल यादव,राकेश पाल,दीपक राय, गिरिजेश प्रजापति,संजय गुप्ता,प्रभु हंस सिंह,अरुण पाल,मनी प्रकाश तिवारी,रामाशीष विश्वकर्मा, प्रणव शुक्ल,जयप्रकाश शाह,आरके राम,नवीन कुमार,एस.के.मौर्य,इंद्रजीत यादव,विकास पांडे, दिवस श्रीवास्तव,संतोष सिंह,संतोष यादव,धर्मेश गुप्ता,रूपेश विश्वकर्मा,अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से थे।
जगजीतपुर में आबादी क्षेत्र में पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
हरिद्वार:  जगजीतपुर में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। बुधवार सवेरे के वक्त एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड जगजीतपुर के रिहायशी इलाके में घूमता हुआ नजर आया। जिसको वीडियो भी वायरल हो रहा है। आबादी वाले इलाके में चहल कदमी करके जंगली हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान हाथियों को घूमता हुआ देखकर लोग सहम गए। गनीमत रही कि हाथीयों ने किसी प्रकाश का नुकसान नहीं पहुंचाया। गौरतलब है कि जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड लगातार आवाजाही कर रहा है। हाल ही में जंगली हाथियों के रिहाईशी इलाके में घूमने के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग वन विभाग की कार्यशाली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि हाथियों के आबादी में आने पर रोक नहीं लगी तो कभी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।

जगजीतपुर में 16वें दिन भी जारी रहा महिलाओं का धरना
हरिद्वार:  भू माफिया, पुलिस एवं तहसील प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ग्राम जगजीतपुर में अंबेडकर भवन में चल रहा महिलाओं का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। बृहष्पतिवार को महिलाओं के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह, संजीव बाबा,रमेश चंद्र एवं पूर्व ग्राम प्रधान एवं भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर आदित्य आदि धरने पर बैठे। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा से मिली पट्टे की भूमि पर भूमाफियााओं को कब्जा दिलाए जाने के विरोध में कुमारी प्रमिला,विद्या देवी,कलावती,सुखबीरी आदि महिलाएं 16दिन से धरना दे रही हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भंवर सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा एवं बामसेफ कार्यकर्ता किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

अपने भक्त की स्वयं रक्षा करते हैं भगवान-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार:  बसंत विहार कालोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने प्रह्लाद चरित्र का श्रवण कराते हुए बताया कि जो कोई भी भगवान की भक्ति करता है। भगवान उसकी स्वयं रक्षा करते हैं। राक्षस कुल में जन्में प्रहलाद के पिता हिरण्यकशिपु भगवान नारायण से द्वेष रखता था। जो भी भगवान नारायण का भजन करता हिरण्यकशिपु उसका वध कर देता। ऐसी स्थिति में मां के गर्भ में ही देव ऋषि नारद से भागवत कथा का श्रवण करके जन्मे प्रहलाद भगवान के अनन्य भक्त बनकर भगवान की भक्ति करते हैं। हिरण्यकशिपु ने प्रहलाद को मारने के लिए अनेकों अनेकों प्रकार के उपाय किए उन्हें जल में डुबाया,पहाड़ से गिराया,उबलती हुई तेल की कढ़ाई में डलवाया, अस्त्र शस्त्रों से मरवाने का प्रयास किया। यहां तक कि प्रहलाद की बुआ होलिका प्रहलाद को लेकर के अग्नि में बैठ गई। भगवान ने हर स्थिति में परिस्थिति में अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की और स्वयं नरसिंह रूप में प्रकट होकर हिरण्यकशिपु का वध कर प्रहलाद की रक्षा की। शास्त्री ने बताया कि इसी प्रकार गजराज अपने परिवार के साथ सरोवर पर जल पीने के लिए जाता है। जल के भीतर रहने वाला ग्राह गजराज का पैर पकड़ लेता है। गजराज ने ग्राह से छूटने का बहुत प्रयास किया। परंतु जल के भीतर ग्राह का बल अधिक होने के कारण गजराज ग्राह से मुक्त नहीं हो पाया। गजराज ने भगवान नारायण का ध्यान किया। गजराज की स्तुति सुनकर भगवान ने ग्राह का वध कर गजराज को ग्राह के बंधन से मुक्त कराया। इस कलिकाल में मुख्य रूप से भगवान की भक्ति ही जीव का कल्याण करती है। इसलिए सभी को भगवान की भक्ति करनी चाहिए। कथास के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया। मुख्य यजमान मुकेश दर्गन,वीना धवन,शांति दर्गन, पिंकी दर्गन,स्वेता,संगम,सुमित,पंडित गणेश कोठारी,रंजना,अंजू पांधी,अंशुल धवन,सागर धवन, प्रमोद,लवी सचदेवा,संजीव गोयल,राजीव गोयल,संजय दर्गन,मीनू शर्मा,वंदना गुप्ता आदि ने भागवत पूजन किया।