रविवार 10 नवंबर को होगा  नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, देखें कैसे-कहां होगा पंजीकरण

Listen to this article


श्री रविन्द्र जैन  ने अपनी माता श्रीमती यदुराना देवी की समृति में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर
रविवार,10 नवम्बर 2024 प्रातः 9.00 बजे से सायं 1.00 बजे तक श्री मुलतान सेवा समिति धर्मशाला जसवन्त घाट, भीम गौडा, हरिद्वार में लगाना निश्चित किया है। शिविर में राजधानी के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञडा. रविता खुराना (नेत्र सर्जन)एवम् डा. संजीव कुमार राय (फिजिशियन)
M.S., Fellowship Phaco Surgery MBBS, AFIH, PGDGM, द्वारा मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया जाएगा।
इस नेत्र शिविर में शूगर एवम् ब्लड प्रेशर जाँच एवं आखों की सभी बिमारियों का ईलाज एवं चश्मों का मुफ्त वितरण होगा ।
मुल्तान सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल ठुकराल एवं सचिव हरीश बजाज ने लोगों से अपील की है कि वह इस निशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
रोशन लाल ठुकराल(प्रधान) हरीशबजाज (मुख्य सचिव)
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सम्पर्क करें :
9811891171, 9811358511, 9811140925