बड़ी खबर: अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देहरादून ने बाजी मारी, नैनीताल को हराकर बालक-बालिका दोनों खिताब जीते

Listen to this article


हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंडर-16 स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन करते हुए देहरादून को विजेता घोषित किया। देहरादून की टीम ने फाइनल में नैनीताल को हराकर बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया।
खिलाड़ियों को मिला सम्मान: कैबिनेट मंत्री और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
सरकार का खेलों को बढ़ावा: कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में खेलों का स्तर ऊंचा होगा और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का योगदान: जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देते हैं।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश सचिव मनदीप ग्रेवाल पूर्व राज्यपाल के ओएसडी देवेंद्र प्रधान भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा संरक्षक बलराम कपूर ,पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी अपर महाप्रबंधक, अध्यक्ष स्पोर्ट्स क्लब भेल अजय कुमार जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
मुख्य
* देहरादून ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिताब जीता।
* कैबिनेट मंत्री और रानीपुर विधायक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए।
* उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
* जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष ललित नैय्यर और सचिव संजय ने इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।