भीमताल बस हादसा: 26 घायल बचाए गए, 4 की मौत

Listen to this article

उत्तराखंड सरकार का भीमताल बस हादसे में प्रभावितों के लिए बड़ा कदम

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पिथौरागढ़ से आ रही थी

नैनीताल: भीमताल क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 25 दिसंबर को 4 लोगों की जान चली गई और 26 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत पुलिस और अन्य राहत बचाव दल को मौके पर भेजा।
पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान गंगा धामी (48 वर्ष), खड़क सिंह (55 वर्ष), सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58 वर्ष) और दक्ष पंत (6 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी मृतक पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे।
भीमताल के ओखल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाए और उनकी देखभाल में कोई कमी न रहने दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर चलाया जाए।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।