बड़ी खबर:  दिल्ली एम्स के छात्रों एवं चिकित्सकों का स्वामी रामप्रकाश हॉस्पिटल का भ्रमण

Listen to this article


हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित,स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल,हरिद्वार में दिल्ली एम्स से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 90छात्र-छात्राएं एवं चार फैकल्टी डॉक्टर्स ने अस्पताल का भ्रमण किया। इन छात्र-छात्राओं और चिकित्सकों ने अस्पताल के सभी विभागों को देखा। तत्पश्चात अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय शाह द्वारा संस्था एवं अस्पताल का परिचय दिया गया। संस्था के विभिन्न अस्पतालों एवं कार्याे का वीडियो दिखाया गया। अवगत है कि एम्स दिल्ली के निदेशक डा.श्रीनिवास गत वर्ष छात्राओं के साथ खुद आए थे। एम्स द्वारा संस्था के विभिन्न अस्पतालों मे टेली मेडिसिन के माध्यम से स्पेशलिस्ट ओपीडी चलाई जा रही है,जिससे उत्तराखंड के दूर दराज के लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सेवाए उपलब्ध कराई जा सके।