विद्या भारती के आचार्यों ने समता प्रतियोगिता में दिखाई एकता

Listen to this article


हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित समता प्रतियोगिता में विद्या भारती के आठ विद्यालयों के आचार्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि समता प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी को एक मंच पर लाना और एकता का भाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि समता से अनुशासन बढ़ता है और यही अनुशासन हम बच्चों को सिखाएंगे। प्रबंध@क अजय शर्मा ने कहा कि समता से ममता का विकास होता है जो बच्चों में अनुशासन और संस्कार का निर्माण करती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजय ने आचार्यों को उनके कार्यों के लिए प्रेरित किया और समता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।