देहरादून: प्रदेश में जारी भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिससे बच्चों की सेहत पर खतरा हो सकता है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 31 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी, निजी और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।
यह फैसला बच्चों को शीतलहर से बचाने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रधानाचार्यों और अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
2025-01-10