4 किलो गांजे समेत दो गिरफ्तार

Listen to this article


हरिद्वार:  थाना कनखल पुलिस ने बाइक से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोक सेवा आयोग अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार आशीष पुत्र मुकेश निवासी मोहम्मदपुर बहलोलपुर थाना रायपुर जिला सहारनपुर व शुभम पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम रायपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह चौहान,एएसआई मुकेश राणा,हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह चौहान,कांस्टेबल सतेन्द्र रावत शामिल रहे।