Breaking:  50वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले

Listen to this article


देहरादून: 50वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्रीक्वार्टर फाइनल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज के कार्यक्रम में सांसद श्री सतपाल व्रह्मचारी, हरियाणा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री किशन लाल पावार, उत्तराखंड संघ के अध्यक्ष श्री महेश जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
वालक वर्ग: वालक वर्ग में साई ने पंजाब, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र, यूपी ने एमपी और हरियाणा ने बिहार को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग: बालिका वर्ग में साई ने गुजरात, कर्नाटक ने हिमाचल, महाराष्ट्र ने बिहार और गोवा ने पंजाब को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उत्तराखंड की जीत: सबसे रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने पुडुचेरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अन्य जानकारी: इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है।