हरिद्वार, 16 मई: हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए आज दो बड़ी अनधिकृत कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पहली कार्रवाई HRDA की टीम ने श्यामपुर कांगड़ी में की। यहाँ सोनू राणा द्वारा 6 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
दूसरी बड़ी कार्रवाई भगवानपुर तहसील इलाके में की गई। यहाँ सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे 20 बीघा में एक अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। इस कॉलोनी को रिज़वान और शकील अनवर द्वारा बनाया जा रहा था। HRDA की टीम ने उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर इस अवैध कॉलोनी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
HRDA के अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से उन लोगों को भी सबक मिलेगा जो बिना अनुमति के अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं।
2025-02-16