अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा फिर से शुरू

Listen to this article

अल्मोड़ा, उत्तराखंड: पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। ऑडियोलॉजिस्ट ऋतुराज ने अस्पताल में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अब मरीजों को अपनी सुनने की क्षमता की जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ऑडियोमेट्री टेस्ट की आवश्यकता
ऑडियोमेट्री टेस्ट कानों की सुनने की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। यह टेस्ट कई श्रवण संबंधी समस्याओं की पहचान में मदद करता है, जैसे:
* कम सुनाई देना या बहरापन
* कान में लगातार सीटी बजने या आवाज गूंजने की समस्या
* सुनने की क्षमता में अचानक गिरावट
* शारीरिक या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित होना
* उम्र बढ़ने के कारण सुनने की क्षमता में कमी
* बच्चों में जन्मजात श्रवण दोष
संजय पांडे के प्रयास
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयासों से अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहले ही नाक, कान और गला (ईएनटी) विशेषज्ञ की नियुक्ति हो चुकी है। अब ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा भी शुरू होने से कानों से जुड़ी समस्याओं की समय रहते पहचान कर उचित इलाज संभव हो सकेगा। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने लेप्रोस्कोपिक मशीन की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की भी कमी है। इन पदों की नियुक्ति के लिए प्रयास जारी हैं।
जनता का आभार
ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा बहाल होने पर संजय पांडे ने जनता की ओर से प्रशासन और जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में अल्मोड़ा जिला अस्पताल में और भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।