रुड़की: रुड़की सिविल लाइन स्थित मोबाइल मार्केट में एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कंपनी को यहां नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दीं।
छापेमारी की कार्रवाई
एप्पल कंपनी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रुड़की टॉकीज चौक से मुख्य डाकघर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित मोबाइल मार्केट पहुंचे। उन्होंने मोबाइल की दुकानों पर छापेमारी की और मोबाइल पार्ट्स की जांच की। अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
शिकायत और विरोध
मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां उनकी कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई की। व्यापारियों का कहना था कि जिस दुकान की शिकायत मिली है, उसी में कार्रवाई करनी चाहिए, सभी दुकानों में कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है।
छापेमारी के दौरान टीम को एक दुकान से नकली सामान भी बरामद हुआ। फिलहाल टीम ने थाने में तहरीर दी है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व प्रशिक्षु कुश मिश्रा ने बताया कि एप्पल कंपनी का जो नकली प्रोडक्ट मिला है, उसके खिलाफ एप्पल की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एप्पल के नकली पार्ट्स बरामद किए गए हैं और कार्रवाई की जा रही है।
2025-02-22